हॉनर कंपनी एक ऐसी कंपनी है, जो धांसू से धांसू प्रोडक्ट निकलती है हाल ही में उसने हॉनर मैजिक 3 प्रो स्माटफोन के बारे में कुछ जानकारी दी है, आज के इस लेख में हम उसी के बारे में चर्चा करेंगे।
आपको इस स्मार्टफोन में ढेरो फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं,बात करे इसके डिस्प्ले की तो ओ 6.76 इंच का Full HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ – साथ दमदार प्रॉसेसर भी दिया हुआ है और कैमरा की बात किया जाए तो आप को इसमे 4 मेन कैमरा मिलने वाला है।
अगर आप इस स्मार्ट फोन में दिलचस्पी लेते हैं या आप इस स्मार्टफोन को लेने के विचार में है, तो आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ सकते हैं, जिसमे हम इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस कवर किए हुए हैं।
Honor Magic 3 Pro Features And Specification In Hindi
Display – इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो फोन में आप को 2772×1344 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.76 इंच का Full HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है।
Processor – इस स्मार्टफोन के बेहतरीन प्रॉसेसर की बात करे तो आप को इसमे Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर से लैस है।
Camera – इस स्मार्टफोन में 13MP सेल्फी कैमरा के साथ 50MP+13MP+64MP+64MP का चार रियर कैमरा मिलता है।
Battery – फोन को पावर देने के लिए 66W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी दी गई है।
Operating System – इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो आपको या स्मार्टफोन Magic UI 5.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस पर कार्य करता हुआ नज़र आयेगा ।
Storage – ऑनर मैजिक 3 प्रो फोन में 12GB रैम तथा 512GB की स्टोरेज दी गई है, आप इसकी ऑफिशल साइट पर जाकर इसके और भी वेरिएंट चेक कर सकते हैं।
Extra Features – इस स्मार्टफोन की कुछ एक्स्ट्रा फीचर की बात करें तो आपको इसमें धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।
Price – ऑनर के इस फोन की अनुमानित कीमत भारत में 95,800 रुपए है, आप इसके ऑफिशल साइट साइट पर जाकर वापस चेक कर सकते हैं, प्रिंस ऊपर नीचे हो सकती है।