21 हजार रुपए के बजट में खरीदे शानदार कैमरा सेटअप वाला Realme 12 Plus स्मार्टफोन

रियलमी कंपनी ने कई जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में एक नया स्मार्टफोन रियलमी 12 प्लस लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ सेंटर में सिल्वर लाइन दी गई है, जो फोन के लुक को सुंदर बनाता हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रियलमी के इस फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल और Sony LYT 600 सेंसर का 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जो 5,000mAh की इंप्रेसिव बैटरी लाइफ के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में नाइटस्केप, स्ट्रीट शूटिंग मोड तथा सुपीरियर एचडीआर का सपोर्ट दिया गया है, जो प्रीमियम वीगन लेदर के साथ आता है। फोन में इन डिस्पले सेंसर के साथ एमोलेड डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलता है, जो वाटर स्मार्ट टच फीचर के साथ आता है।

तो आइए इस लेख में Realme 12 Plus स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme 12 Plus Smartphone Camera, Display & Colour Features Detail
रियलमी 12 प्लस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ सोनी एलवाईटी-600 सेंसर का 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो f/1.88 अपर्चर के साथ आता है, साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 16MP AI Selfie Camera के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में 1080×2400 FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का स्क्रीन साइज दिया गया है, जो 92.65% स्क्रीन टू बॉडी रेशियों तथा 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

रियलमी 12 प्लस स्मार्टफोन Pioneer Green तथा Navigator Beige कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Realme 12 Plus Smartphone Battery, Processor & Extra Features Detail
रियलमी 12 प्लस स्मार्टफोन में 67W SUPERVOOC चार्ज तथा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी लाइफ दी गई है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G चिपसेट और आर्म माली-G68 एमसी4 का ग्राफिक्स दिया गया है। यह स्मार्टफोन रियलमी के कस्टम UI 5.0 पर बेस्ड है, जो एंड्रॉयड 14 Operating System पर कार्य करता है।

रियलमी 12 प्लस स्मार्टफोन में 6GB/8GB LPDDR4X रैम के साथ 256GB की रोम दी गई है, जो 8GB+8GB डायनेमिक रैम के साथ आता है।

रियलमी 12 प्लस स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम तथा डायमेंशन 162.95×75.45×7.87mm है, साथ ही फोन में वॉल्यूम बटन, नैनो सिम कार्ड स्लॉट, पावर बटन 3.5mm हेडसेट जैक के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर दिया गया है।
Realme 12 Plus Smartphone Price & Discount Detail
रियलमी 12 प्लस के (8GB RAM + 128GB Storage) वाले स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपए है तथा (8GB RAM + 256GB Storage) वाले स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपए है।

आप विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 2,000 रूपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

Pankaj Kumar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Jharkhand University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Pankaj is passionate about storytelling and uses his roots in jharkhand as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Jharkhand or immersed in a good book.

Leave a Comment