तो भाई लोग अगर आप लोग ऐसे फोन की तलाश में है जो की एक ऑलराउंडर फोन साबित हो सकता है तो आप लोग बिल्कुल सही लेख पर आ गए हैं आज की इस लेख में हम लोग बात करने वाले हैं कि कैसे ऑलराउंडर फोन की जो की गेमिंग भी कर सकता है और फोटोग्राफी भी, यह स्मार्टफोन दोनों ही चीजों में माहिर है। आपको इस स्मार्टफोन में 45 मिनट की पिक ब्राइटनेस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 गन 3 का प्रोसेसर साथ ही 50 मेगापिक्सल का 4 कैमरा मिलने वाला है, यह सारे फीचर्स से इसी स्मार्टफोन को ऑलराउंडर बनाते हैं। तो आईए जानते हैं OPPO FIND X7 ULTRA के बारे मे।
Oppo Find X7 Ultra Features & Specification Detail
Display – ओप्पो के इस बेहतरीन फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.82 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो की पिक्चर्स और वीडियो रिकॉर्डिंग को एनहांस कर देता है।
Processor – ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा में आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर मॉडल मिलता है जिसकी मदद से आप गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे चीजों में मक्खन का आभास करेंगे।
Camera – इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का चार कैमरा दिया गया है, जो 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
Battery – फोन में आप को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो की आपको दिन भर का बैकअप देता है।
Operating System – इस स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो आपको यह स्मार्टफोन ColorOS 14.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 ओएस पर कार्य करता हुआ नजर आएगा।
Storage – Oppo Find X7 Ultra के स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो आपको इसमें 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है।
Extra Features – इस स्मार्टफोन के कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो आप कोई सी स्मार्टफोन में लाउडस्पीकर तथा डबल्यूलैन का नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Price – भारतीय मार्केट में ओप्पो फाइंड एक्सएमएल अल्ट्रा की कीमत की बात करें तो आपको यह शानदार स्मार्टफोन लगभग 70,000 रुपए का पड़ सकता है।
यहाँ भी पढ़ें:-Sahara India New List August : सहारा इंडिया वालो के लिए बड़ी खुशखबरी नया लिस्ट जारी।।
यहाँ भी पढ़ें:-Pan Card New Rule August : पैन कार्ड वालो के लिए नई मुशीबत नया नियम।।