What is Gold Rate Today : सोना चांदी रिकॉर्ड तोड़ हुआ सस्ता ,जाने आज का भाव ।
आज सोना चांदी खरीदने वाले को लेकर आज बड़ी खुशखबरी आई है जो भी लोग सोना या चांदी को खरीदना चाहते हैं या सभी शहरों का ताजा रेट जानना चाहते हैं तो उन सभी के लिए अच्छी खबर है अभी-अभी सोना चांदी की रेट में भारी गिरावट आई है जिसके चलते लोग जल्दी से खरीद रहे हैं शादी विवाह का मौसम चल रहा है जैसे मैं लोग सोना चांदी को आज खरीदने का अच्छा मौका है चलिए सबसे पहले जानते हैं सभी शहरों का क्या है सोना चांदी का ताजा रेट ।
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 550 रुपये टूटकर 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
सोना और होगा सस्ता जाने खबर
पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक है। इस कारण से सोने, चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना है। आज सोने के भाव में गिरावट है। आज सोने का भाव 100 रुपए का सस्ता हुआ। फेडरल रिजर्व की बैठक 13 और 14 जून को होगी। फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर फैसला 14 जून रात 1.30 बजे आएगा। इसलिए इस हफ्ते सोने, चांदी के भाव पर जरूर नजर रखें।
Source | Internet |
विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,932 डॉलर प्रति औंस रह गया.चांदी भी गिरावट के साथ 23.26 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
10 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है सोना
दिवाली तक सोने की कीमत क्या रह सकती है और निवेशकों को किस स्ट्रैटिजी पर काम करना चाहिए ? इस सवाल के जवाब में एक्सपर्ट का कहना है कि ऑल टाइम हाई से सोने की कीमत में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. डोमेस्टिक मार्केट में ये 50500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1700 डॉलर तक आया है. सोने की कीमत में गिरावट की सबसे बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स है.
सभी शहर का ताजा रेट
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,860 रुपये है। जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 60,860 रुपये में बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,760 रुपये है। कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,710 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,710 पर बिक रहा है। बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,760 रुपये का है। हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 60,710 रुपये का है। चंडीगढ़ में सोने की कीमत 60,860 रुपये है। लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 60,860 रुपये है।
डॉलर इंडेक्स ने पिछले सप्ताह 110 तक के स्तर को छुआ. फेडरल रिजर्व अपने अग्रेसिव रुख पर कायम है. सितंबर अंत में फेडरल रिजर्व फिर से इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है. माना जा रहा है कि 2023 में भी ये रुख जारी रहेगा. दूसरी तरफ गोल्ड की कीमत को सपोर्ट करने के लिए कई फैक्टर हैं जो हावी भी हो सकते हैं ।
सोने का भाव ग्राम के हिसाब से (Gold Price Today in Grams) 16 June 2023
1 ग्राम (1 Gram): 6160.0 रुपए
8 ग्राम (8 Gram): 49,280 रुपए
10 ग्राम (10 Gram): 61600 रुपए
20 ग्राम (10 Gram): 12,3200 रुपए
100 ग्राम (100 Gram): 616000 रुपए
1 तोला (Tola) सोने का भाव (11.66 gram): 71,825 रुपए
1 किलो सोने का भाव: 61.6 लाख रुपए
10 किलो सोने का भाव: 6.16 करोड़ रुपए
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
बाजार खुलते ही सोना चांदी का रेट का दाम हर दिन ऊपर नीचे होते रहता है अगर आप लोग भी सोना चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फटाफट खरीद लीजिए हो सकता है दोबारा सोना चांदी महंगा हो जाए तो मौका आपके हाथ से निकल जाएगा ।
यह भी पढ़ें
Summer Vacation : दुबारा बढ़ा गर्मी की छुट्टी लिस्ट देखें सभी शहर का ,जाने कब तक रहेगा बंद ।
Bank Holidays : जल्दी से निपटा लें अपना काम कल से लगातार 11 दिन बैंक रहेगा बंद जाने पूरी खबर।।