लखनऊ और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में बड़ा फाइट देखने को मिला जिसमें सबसे पहले विराट कोहली और अफगानिस्तान के बॉलर अजीमुल हक के द्वारा फाइट हुआ यह बात तब की है जब अजीमुल हक बैटिंग कर रहे थे उस समय विराट कोहली से अनबन हुआ आपको बता दें अमूल हाथ में बेंगलुरु को 3 विकेट चटका कर 13 रन भी बनाए थे बेंगलुरु मैच जीतने के बाद हाथ मिलाते समय अफगानिस्तान के साथ कुछ हुआ जिसके बाद से या मामला और तेजी से बढ़ने लगा पूरी हाईलाइट को नीचे जाने !
तीन हफ्ते पीछे चलते हैं
असल मायनों में देखा जाए तो पूरे विवाद की शुरुआत चंद हफ्ते पहले गौतम गंभीर के उस इशारे से हो गई थी, जो उन्होंने 10 अप्रैल की रात बैंगलोर को उसके घर में हराने के बाद एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हूटिंग करते दर्शकों की ओर दिखाई थी। अपने फैंस के इस अपमान की टीस कोहली के दिल में कहीं दबी हुई थी, जो वह बीती रात के मैच में बार-बार दिखाते नजर आए।
यहां से हुई विवाद की शुरुआत?
विराट ने जब चौथे ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या का का कैच लॉन्ग ऑफ पर लपका तो उनका जोश देखने लायक था। वह स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोक रहे थे फिर फ्लाइंग किस दिया। इसके बाद मुंह पर उंगली रखकर शायद अपना बदला पूरा किया।वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लखनऊ के डगआउट में बैठे गौतम गंभीर सबकुछ चुपचाप देख रहे थे।
https://youtu.be/8-9QYQgrWks
Source | Internet |
हाथ मिलाते वक्त बढ़ी बात
लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने 18 रन से जीत दर्ज करते हुए अपनी पिछली हार का बदला लिया। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे। इस दौरान अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद विराट कोहली को उनके टीममेट्स अलग लेकर चले गए। लखनऊ की पारी के दौरान जब नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी विराट से उनकी तकरार हुई थी।
यहां हुई गौतम गंभीर की एंट्री
विराट कोहली इसके बाद लखनऊ के ऑलराउंडर काइल मेयर्स के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी गंभीर गए और मेयर्स को बुलाकर अलग ले गए। दूर जाते हुए गौतम गंभीर लगातार कुछ-कुछ कहते नजर आ रहे हैं, जो दूसरे एंगल से देखने पर ही दिखाई पड़ता है, इसके बाद विराट कोहली ने इशारा करके गौतम गंभीर को बुलाया और फिर दोनों में में कहासुनी शुरू हो गई। अमित मिश्रा और विजय दहिया, केएल राहुल, फाफ डुप्लेसिस जैसे सीनियर प्लेयर्स बीच-बचाव की कोशिश में थे, लेकिन दोनों भिड़ते ही चले गए। इस बीच विराट तो विजय दहिया पर भी झुंझलाते नजर आए।
क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े Join Group