अभी सिमा और सचिन का मामला देश भर में चर्चा में बना हुआ है अभी हाल ही में सीमा सचिन समेत उनके बच्चों को भी एटीएस टीम ने हिरासत में लिया था हिरासत में लेने के बाद एक अलग सुरक्षित जगह पर ले जाकर पूछताछ किया जा रहा है जिसके बाद से पूरा मीडिया में खलबली मचा हुआ कि आखिरकार सीमा सचिन कहां गायब हो गए और पूछताछ के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसके बाद सभी लोग को यह विश्वास नहीं हो रहा था चलिए जानते हैं क्या पूछताछ हुआ है आगे क्या होगा क्या द्वारा उनको पाकिस्तान भेजा जाएगा या भारत में ही रहेगी पूरी जानकारी आपको बताया जाएगा
यहां पढ़ें पूरा मामला क्या हुआ
इन दिनों सचिन और सीमा कि मामला तेजी से पूरा देश भर में चर्चा में बना हुआ है लगातार मीडिया वाले उनका इंटरव्यू ले रहे हैं इंटरव्यू लगातार 1 सप्ताह से ले रहे हैं जिसके चलते सीमा के गले में इंफेक्शन हो गई है और इंटरव्यू अब देने से मना कर रही है जिसके चलते मीडिया एवं अन्य लोग यह बोल रहे हैं कि सीमा कहीं भाग गई है छिप गई है लेकिन उनके उनके घर पर जाने के बाद या पता चले कि उनके गले में लगातार इंटरव्यू देने के कारण इंफेक्शन हो गया है जिसके चलते अब वह इंटरव्यू नहीं दे पा रही है
पूछताछ के दौरान यह कहा गया कि सीमा अब केवल पूछताछ सरकार से आने वाले लोगों से एवं कानून से ही केवला बात करेगी टाइल मीडिया लोग सुबह सुबह तो कई लोग 12:00 बजे रात तक इंटरव्यू ले रहे हैं जिसके चलते सीमा के ऊपर भी खतरा बना हुआ है इसी को देखते हुए अब इंटरव्यू देने से मना कर रही है ।
क्या सीमा भारत में रह सकती है या पाकिस्तान जाएगी।
देश के सभी लोग जानना चाहते हैं कि क्या आप सीमा अब भारत में ही रहेगी या सरकार उन्हें दोबारा पाकिस्तान भेज देगी इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया कि अगर भारत की सरकार आप को पाकिस्तान भेज देती है तो क्या आप जाएंगे या नहीं जाएंगे ऐसे में सीमा नहीं बताएगी मैं मर जाऊंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी अगर जाऊंगी भी तो अपने पति के पास नहीं रहूंगी वह हर हाल में अब सचिन के साथ ही रहना चाहती है ।
Source | Internet |

ATS जांच के बाद खुलाशा ।
अभी फिलहाल यूपी एटीएस टीम सीमा हैदर को पूछताछ कर रही है सोमवार को भी 8 घंटे तक लगातार पूछताछ चला इसके दौरान पाया गया कि हम सीमा हैदर भाभी जी से बातचीत केवल सचिन से पहला सख्त नहीं है इसके अलावा भी दिल्ली के कई लड़कों से बात करती थी उसके बाद पूछताछ के दौरान उनको कई सवालों को पूछा गया अध्यक्षता व तोड़ जवाब दे रही है और उनको इंग्लिश भी बढ़ाया गया जिसमें फटाफट तो इंग्लिश भी पढ़ रही है जिस तरह से वह जवाब दे रही है कहीं एटीएस टीम सतर्क में है कहीं कोई ऐसे कोई ऑपरेट तो नहीं कर रहा है ।
यह भी पढ़ें
आज मौसम बदलेगा आएगा तेज आंधी तूफान वर्षा इन 13 राज्य के 60 जिला के यहाँ चेक करें लिस्ट ।
14th Kist Jari : किसानों के खाते में आज पैसा डाल दिया गया यहां से चेक करें आसानी से ।