सीमा हैदर सचिन का मामला इन दिनों इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही है एक तरफ जहां पहले एसडीएम का मामला तेजी से पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ था वह खत्म भी नहीं हुआ कि घर सीमा हैदर सचिन का मामला तेजी से पूरा देश भर में चर्चा में है वह भी क्यों ना क्योंकि सरहद पार कर भारतीय लड़के से शादी करना वह भी पहले से चार बच्चे थे उसके बाद भी इन दिनों खूब इंटरनेट पर या मामला दिखाई देते आ रही है लेकिन अभी अभी एक ऐसी तस्वीर आई है जिसमें ATS एजेंसी ने सीमा हैदर को पूछताछ के लिए ले गई है क्या है पूरी सच्चाई चलिए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से ।
यहां पड़े पूरा मामला क्या हुआ
इन दिनों सचिन और सीमा कि मामला तेजी से पूरा देश भर में चर्चा में बना हुआ है लगातार मीडिया वाले उनका इंटरव्यू ले रहे हैं इंटरव्यू लगातार 1 सप्ताह से ले रहे हैं जिसके चलते सीमा के गले में इंफेक्शन हो गई है और इंटरव्यू अब देने से मना कर रही है जिसके चलते मीडिया एवं अन्य लोग यह बोल रहे हैं कि सीमा कहीं भाग गई है छिप गई है लेकिन उनके उनके घर पर जाने के बाद या पता चले कि उनके गले में लगातार इंटरव्यू देने के कारण इंफेक्शन हो गया है जिसके चलते अब वह इंटरव्यू नहीं दे पा रही है
पूछताछ के दौरान यह कहा गया कि सीमा अब केवल पूछताछ सरकार से आने वाले लोगों से एवं कानून से ही केवला बात करेगी टाइल मीडिया लोग सुबह सुबह तो कई लोग 12:00 बजे रात तक इंटरव्यू ले रहे हैं जिसके चलते सीमा के ऊपर भी खतरा बना हुआ है इसी को देखते हुए अब इंटरव्यू देने से मना कर रही है ।
क्या सीमा भारत में रह सकती है या पाकिस्तान जाएगी।
देश के सभी लोग जानना चाहते हैं कि क्या आप सीमा अब भारत में ही रहेगी या सरकार उन्हें दोबारा पाकिस्तान भेज देगी इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया कि अगर भारत की सरकार आप को पाकिस्तान भेज देती है तो क्या आप जाएंगे या नहीं जाएंगे ऐसे में सीमा नहीं बताएगी मैं मर जाऊंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी अगर जाऊंगी भी तो अपने पति के पास नहीं रहूंगी वह हर हाल में अब सचिन के साथ ही रहना चाहती है ।
Source | Internet |
भारत को डर है सीमा से ।
आपको बता दें कि यह पूरा खेल सचिन और सीमा की है सचिन और सीमा एक दूसरे को पब्जी खेलने के दौरान प्यार हुआ प्यार होने के बाद एक दूसरे वीडियो कॉल पर हर दिन बात होते थे या मामला लगातार 1 से 2 साल से चल रहा था उसके बाद दोबारा सीमा ने यह फैसला लिया कि आप अपने पति के साथ नहीं बल्कि अब सचिन के साथ अपना जीवन बिता आएगी इसके लिए सरहद पार होकर नेपाल के जरिए भारत में आ गई है बिना परमिशन के भारत में आने के बाद भारत की सरकार अलग नजरिए से सीमा को देख रही है कानून जल्द फैसला सुनाएगी । सीमा को यहीं रखेंगे या उनके द्वारा पाकिस्तान भेजेंगे यह पूरा कोट और कानून पर निर्भर करता है
यह भी पढ़ें
मौसम आज बिगड़ेगा काली तूफान आंधी आज आएगा इन 10 राज्य के 50 जिला में लिस्ट देखें ।
आज मौसम विभाव इन राज्य को जारी किया नोटिस अगले 24 घण्टे में तेज वर्षा आंधी पूरी लिस्ट देखें ।