इन दिनों इंटरनेट पर ₹500 के नोट को लेकर बड़ी खबर तेजी से फैल रही है जिसने बताया जा रहा है कि अगर आपके पास भी ₹500 के नए नोट है और उसमें स्टार बना हुआ है तो यह नोट नहीं चलेगा यह असली नहीं है या नकली है लेकिन आरबीआई के द्वारा इससे बड़ा फैसला लिया है और सभी लोगों से अपील किया गया है अगर आपके पास भी ₹500 के नोट पड़े हुए हैं तो आपको भी या खबर पढ़ना जरूरी है वरना बाद में आपको ही पछतावा हो सकता है इतने दिन ही ₹2000 के जितने भी नोट थे उसके बंद कर दिया गया था उसके बाद से ₹500 नोट के लेकर खूब इंटरनेट पर फैल रहा है कि इसे भी अब बंद हो जाएगा क्या है पूरी खबर को जानते हैं
₹500 नोट के लेकर आरबीआई गाइडलाइन
दरअसल इंटरनेट पर या तेजी से फैल रही है कि ₹500 के जितने भी नोट है अगर उसमें स्टार बना हुआ है वह नोट नहीं चलेगा और कई दुकानों में ऐसा देखा जा रहा है कि ₹500 के स्टार वाले नोट को नहीं लिया जा रहा है तो इसके ऊपर आरबीआई ने कल ही जानकारी देते हुए बताया कि यह नोट पूरी तरह से असली है इसे अपने घर में रख सकते हैं और दुकानदारों को दो भी सकते हैं नहीं लेने वाले पर करवाई किया जाएगा क्योंकि यह नोट असली है आपको बता दें कि स्टार वाले नोट रीप्रिंटेड रहते हैं । इसीलिए उस नोटों पर स्टार का मार्क किया जाता है ।

रीप्रिंट हुए स्टार मार्क वाले नोट
स्टार मार्क वाले करेंसी नोटों को उन करेंसी नोटों के बदले जारी किया गया है जो छपाई के दौरान खराब हो गए हैं. ऐसे में स्टार मार्क वाले नोटों को रीप्रिंट किया गया है. बता दें, RBI 100 नोटों की एक गड्डी प्रिंट करता है. एक गड्डी में कुछ नोट सही प्रिंट नहीं होते. उन नोटों को बदलने के स्टार सीरीज लाई गई है. साथ ही इन नोटों की भी उतनी ही वैल्यू होती है, जितनी दूसरी नोटों की. अगर आपको कहीं से स्टार सीरीज वाला कोई करेंसी नोट मिलता है तो घबराएं नहीं, क्योंकि ये नोट पूरी तरह से सुरक्षित और असली हैं.।
यह भी पढ़ें
Source | Internet |
BB Winer 2023 : कौन जीतेगा इस बार बिग बॉस सीजन देखे किसका पलड़ा है भारी ।
Lpg aaj ka bhav : एलपीजी गैस सिलेंडर कब हुआ बेहद सस्ता यहां अपना लिस्ट में नाम देखें