आरबीआई के द्वारा ₹2000 के नोट बंद करने के बाद अब दोबारा से ₹500 के नोट को लेकर बड़ी ख़बर निकल के आ रहे हैं इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से यह बताया जा रहा है कि 500 के नोट बंद हो रहा है साथ ही साथ अगर आपके पास ₹500 के नोट है * का मार्क्स बना हुआ है तो आप सभी को यह खबर पूरा पढ़ना जरूरी है अगर आपके घर में ₹500 के नोट या पॉकेट में पड़ा हुआ है तो पूरी खबर को जरुर पढ़े ताकि आपको आगे परेशानी ना हो
₹500 नोट के लेकर आरबीआई गाइडलाइन
दरअसल इंटरनेट पर या तेजी से फैल रही है कि ₹500 के जितने भी नोट है अगर उसमें स्टार बना हुआ है वह नोट नहीं चलेगा और कई दुकानों में ऐसा देखा जा रहा है कि ₹500 के स्टार वाले नोट को नहीं लिया जा रहा है तो इसके ऊपर आरबीआई ने कल ही जानकारी देते हुए बताया कि यह नोट पूरी तरह से असली है इसे अपने घर में रख सकते हैं और दुकानदारों को दो भी सकते हैं नहीं लेने वाले पर करवाई किया जाएगा क्योंकि यह नोट असली है आपको बता दें कि स्टार वाले नोट रीप्रिंटेड रहते हैं । इसीलिए उस नोटों पर स्टार का मार्क किया जाता है ।

रीप्रिंट हुए स्टार मार्क वाले नोट
स्टार मार्क वाले करेंसी नोटों को उन करेंसी नोटों के बदले जारी किया गया है जो छपाई के दौरान खराब हो गए हैं. ऐसे में स्टार मार्क वाले नोटों को रीप्रिंट किया गया है. बता दें, RBI 100 नोटों की एक गड्डी प्रिंट करता है. एक गड्डी में कुछ नोट सही प्रिंट नहीं होते. उन नोटों को बदलने के स्टार सीरीज लाई गई है. साथ ही इन नोटों की भी उतनी ही वैल्यू होती है, जितनी दूसरी नोटों की. अगर आपको कहीं से स्टार सीरीज वाला कोई करेंसी नोट मिलता है तो घबराएं नहीं, क्योंकि ये नोट पूरी तरह से सुरक्षित और असली हैं.।
यह भी पढ़ें
Source | Internet |
Ration List August : अगस्त में नई राशन कार्ड वाले होंगे अब मालामाल,लिस्ट में नाम देखें ।
SSC MTS Ka Result : एसएससी एमटीएस का रिजल्ट जारी इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट ।