WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post Matric Scholarship Apply 2023 Pmsonline apply Scholarship 2023 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन करें

Post Matric Scholarship Apply 2023 Pmsonline apply Scholarship 2023 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जो भी बच्चे बिहार बोर्ड से मैत्री किया इंटर को तीन कर चुके हैं या अकैडमी में एडमिशन ले चुके हैं या पॉलिटेक्निक आईटीआई एवं अन्य तैयारी कर रहे हैं उन बच्चों के लिए बिहार सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति योजना के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है पढ़ाई में होने वाले खर्चे सरकार आप दे रही है इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आपको 50000 तक छात्रवृत्ति मिल सकता है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरा डिटेल में जानकारी नीचे दिया गया है तो जरूर जाने कैसे आवेदन और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे !

कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं

किसी भी बार इंटर या बीए बीएससी पास छात्र-छात्राओं इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं छात्रवृत्ति योजना का लाभ 11वीं में 12वी ITI Polytechnic एवं अन्य तैयारी कर रहे एवं कर चुके छात्र-छात्राओं को आवेदन कर सकते हैं आपको बता दें कि इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ केवल वही बच्चों को मिलेगा जो स्कूल कॉलेज या इंस्टिट्यूट का नाम इस पोर्टल पर अवेलेबल रहेगा !

Post Matric Scholarship
Post Matric Scholarship

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज?

आधार कार्ड

Source  Internet

बैंक खाता पासबुक (आधार कार्ड लिंक)
आय प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
आवासीय प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
जाति प्रमाण पत्र (अनिवार्य )
चालू मोबाइल नंबर
चालू Email ID
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
10वीं का मार्कशीट
अंतिम शैक्षणिक प्रमाणपत्र
Fee Receipt
Bonafide Certificate

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए आहर्ता (Eligibility) क्या चाहिए?

● बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।

●आवेदक की जाति पिछड़ा वर्ग अथवा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत होना चाहिए।

●पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्रा जिनका स्वयं की आय सहित माता-पिता/ अभिभावक की वार्षिक आय रु3,00,000/- मात्र से कम है, वो इस छात्रवृति के लिए पात्र है।

●आवेदक राज्य के अंदर अवस्थित सरकारी संस्थानों/ मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी संस्थानों में प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् हो ।

यह भी पढ़ें : 2023 में पास इंटर मैट्रिक का छात्रवृत्ति आ गया चेक करें इस तरह मोबाइल से ।

कितना मिलेगा छात्रवृत्ति जाने

राज्य के अंदर अवस्थित मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्थानों में संचालित कोसों में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति (अधिकतम सीमा रू0 15,000/- के अन्तर्गत ) पाठ्यक्रम/ कोर्स के अनुसार निम्नवत दिया जायेगा-

पाठ्यक्रम/ कोर्स छात्रवृति राशि

इंटरमीडिएट एवं अन्य समकक्ष कोर्स रू 2,000/-
स्नातक स्तरीय कक्षा (बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी०कॉम०) एवं अन्य समकक्ष कोर्स रू 5,000/-
स्नातकोत्तर कक्षा (एम०ए० / एम०एस०सी०/ एम०कॉम०) एवं अन्य समकक्ष कोर्स रू 5,000/-
औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान रू 5,000/-
त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम / पॉलिटेक्निक एवं समकक्ष कोर्स रू 10,000/-
व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान के अधीन संचालित कोर्स (इंजीनियरिंग / मेडिकल / विधि/प्रबंधन / कृषि) एवं अन्य समकक्ष कोर्स । रू15,000/-

कैसे आवेदन कैसे करें ?

सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद अपना कास्ट को सेलेक्ट करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे गए सारे विवरण को डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा रजिस्ट्रेशन होने के बाद यूज़र आईडी पासपोर्ट बन जाएगा उसके बाद लॉगिन कर आगे फॉर्म का प्रक्रिया मांगे गए सारे विवरण को डालकर भर सकते हैं 

Pmsonline Apply Link 2023

Apply Online Link-2   Link – 2 
Applicant Login Click Here
Fee Receipt Sample Format Click Here
Bonafide Certificate Sample Format Click Here
Full Notification Click Here
Official Website Click Here

Ranjay Kumar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ranjay is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

यहाँ से जाने पूरी खबर