KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन के द्वारा हर साल होस्ट किया जाता है कौन बनेगा करोड़पति में कई सारे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका आसानी से जवाब दिया जा सकता है लेकिन जवाब देने वाले बैठे लोग चार ऑप्शन सामने दिखाई देने के बावजूद भी सही आंसर का समझौता नहीं कर पाते हैं अजय से हम आप लोगों को 10 से कौन बनेगा करोड़पति क्वेश्चन में पूछे जाने वाले सवाल लाया गया है अगर आप लोग भी इन सभी सवाल को जवाब दे पाते हैं तो आप भी एक तेज बुद्धिमान व्यक्ति माने जाएंगे देखते हैं आप लोग कितने प्रश्न का जवाब दे पाते हैं ।
केबीसी इंपोर्टेंट क्वेश्चन 2023
1. हनुमान जी जड़ी संजीवनी जड़ी बूटी किनके लिए लाए थे ?
(A) राम (B) सीता (C) लक्ष्मण (D) कुन्ती
सही उत्तर – लक्ष्मण
Source | Internet |
2. भारतीय जनगणना कौन सा मंत्रालय करता है?
A. वाणिज्य और उद्योग
B. कानून और न्याय
C. गृह मंत्रालय
D. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
सही जवाब- गृह मंत्रालय
3. कैंडी के सिंहली साम्राज्य को इनमें से किस देश से जोड़ेंगे?
A. इंडोनेशिया
B. श्रीलंका
C. बांग्लादेश
D. कंबोडिया
सही जवाब- श्रीलंका
4. जब आपको कार चलाने की अनुमति दी जाती है, तो ड्राइविंग लाइसेंस कहता है कि आपको LMV चलाने की अनुमति मिलती है, जिसका अर्थ क्या है?
A. कम क्षमता वाला मोटर वाहन
B. लॉरी मोटर वाहन
C. लीड मोटर वाहन
D. हल्का मोटर वाहन
सही जवाब- हल्का मोटर वाहन
5. KB C दो जीरो दो चार इनमे से कौन सा है
(A) 2024 (B) 2044 (C) 0044 (D) 0024
सही उत्तर – 2024
6. फिल्मों और खलनायकों की इनमें से कौन सी जोड़ी गलत है?
क. मिस्टर इंडिया- मोगैंबो
ख. कालीचरण – सिंह
ग. दीवार – शाकाल
घ. शोले – गब्बर सिंह
सही उत्तर – कालीचरण – सिंह
7. अगर गेंदबाज वाइड गेंद फेंकता है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को कितने रन दिए जाते हैं?
क. 6
ख. 3
ग. 2
सही उत्तर – 1
8. इनमें से कौन सा कीमा बनाया हुआ मांस की सूखी करी है?
क. रायता
ख. खीमा
ग. पराठा
घ. हलवा
सही उत्तर – खीमा
9. ‘क्लिक’ और ‘स्नैप’ शब्द सामान्यतः इनमें से किस गतिविधि से संबंधित हैं?
क. तैराकी
ख. दौड़ना
ग. फोटोग्राफी
घ. खाना बनाना
सही उत्तर – फोटोग्राफी
10. औषधि की निम्नलिखित में से कौन सी शाखा हड्डियों या मांसपेशियों की चोटों के सुधार के बारे में है?
क. हड्डी रोग
ख. रेडियोलोजी
ग. बच्चों की दवा करने की विद्या
घ. तंत्रिका-विज्ञान
18 साल के बाद लड़की क्या देने लायक हो जाती है ?
(A) परीक्षा
(B) वोट
( C) शादी करने
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – वोट देने लायक
सही उत्तर – आप बताए comment में
यह सारे क्वेश्चन लगभग केबीसी के द्वारा खिलाया गए 76 एपिसोड में से पूछा गया है अगर आप लोग भी इन सभी प्रश्नों में से कितना का आंसर जानते हैं नीचे कमेंट करके एक बार जरूर बताइएगा तभी आपकी बुद्धिमान और चतुराई के बारे में पता लगेगा ।
यह भी पढ़ें ।
School Chuti Jankari : स्कूल कॉलेज में छुट्टी का ऐलान ,पूरी खबर जरूर जाने ।
Airtel lo recharge : एयरटेल अपने ग्राहकों को पूरे 1 साल के लिए 2GB डेटा रोज ,यहां से रिचार्ज करें ।