सोना चांदी के दामों में आज भारी गिरावट आई है जिसके चलते लोग खरीदने के लेकर उतावले हैं क्योंकि पिछले 1 सप्ताह के अंदर में सबसे ज्यादा गिरावट आज देखने को मिले हैं बाजार खुलते हैं आज सोना चांदी के दामों में ज्यादा गिरावट आई है तो अगर आप लोग भी खरीदना चाहते हैं या सभी शहरों का रेट जानना चाहते हैं तो नीचे बताया गया है ध्यान से पढ़ें और सोना खरीदने के लिए प्लान कर रहे थे तो अच्छा मौका मिला है खरीदने का
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत ?
मुताबिक, आज यानी 10 जुलाई की 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम Gold के दाम घटकर ₹58332 पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना (22 कैरेट) ₹53638 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 43918 पर आ गए हैं।
10 जुलाई सोने का नया रेट आज का
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार आज यानी 8 जुलाई शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 55,080 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 57,830 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.
Gold-Silver Rate Today: 14 से 24 कैरेट सोने का रेट
इसके बाद शुक्रवार को 24 कैरेट सोना महंगा होकर 58631 रुपये, 23 कैरेट 57396 रुपये, 22 कैरेट 53706 रुपये, 18 कैरेट 43973 रुपये और 14 कैरेट 34299 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के रेट टैक्स फ्री हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट में अंतर होता है।
Source | Internet |
कैसे पहचाने सोने की शुद्धता
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
सोना चांदी का दाम हर दिन ऊपर नीचे होते रहते हैं इसलिए आपको मौका मिला खरीदने का फटाफट खरीदने बनाया मौका आपको हाथ से निकल जाएगा तो बाद में आपको पछतावा होगा
यह भी पढ़ें
Gold New Price : सोना चांदी के दाम में अचानक हुआ भारी गिरावट जल्दी खरीदकर ले जाएं अपने।।