शादी का त्योहार आ गयी है इस बीच सोना चांदी खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी हुई है । ऐसे में अगर आपलोग खरीदने को लेकर अच्छा मौका है खरीदने का है । तो जानते है अपने सभी शहर का ताजा सोना चांदी का रेट है ।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 347 रुपया सस्ता होकर 60168 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 346 रुपया सस्ता होकर 59927 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 288 रुपया सस्ता होकर 55114 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 260 रुपया सस्ता होकर 45126 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 203 रुपया सस्ता होकर 35198 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
ऑलटाइम हाई से सोना 700 रुपये तो चांदी 6100 रुपये सस्ती
इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 712 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 13 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 60880 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 6112 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
Source | Internet |
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
आगरा में सोने की कीमत में कमी आई है, जबकि चांदी की चमक बढ़ी है।
गुरुवार को सोना 52800 प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 57400 प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 52600 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही। कानपुर में शुक्रवार को सोना 52800 प्रति 10 ग्राम और चांदी 57600 प्रति किला बिक रही है। इसी तरह गोरखपुर में सोना का रेट बढ़े हैं जबकि चांदी के दामों में मामूली कमी देखने को मिली है। गुरुवार को यहां सोना 53000 प्रति दस ग्राम और चांदी 58000 रुपये प्रति किलो थी। शुक्रवार को सोना 53300 प्रति दस ग्राम और चांदी 57500 प्रति किलो रही।
10 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है सोना
दिवाली तक सोने की कीमत क्या रह सकती है और निवेशकों को किस स्ट्रैटिजी पर काम करना चाहिए ? इस सवाल के जवाब में एक्सपर्ट का कहना है कि ऑल टाइम हाई से सोने की कीमत में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. डोमेस्टिक मार्केट में ये 50500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1700 डॉलर तक आया है. सोने की कीमत में गिरावट की सबसे बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स है.
सभी शहर का ताजा रेट
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,860 रुपये है। जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 60,860 रुपये में बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,760 रुपये है। कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,710 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,710 पर बिक रहा है। बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,760 रुपये का है। हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 60,710 रुपये का है। चंडीगढ़ में सोने की कीमत 60,860 रुपये है। लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 60,860 रुपये है।
डॉलर इंडेक्स ने पिछले सप्ताह 110 तक के स्तर को छुआ. फेडरल रिजर्व अपने अग्रेसिव रुख पर कायम है. सितंबर अंत में फेडरल रिजर्व फिर से इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है. माना जा रहा है कि 2023 में भी ये रुख जारी रहेगा. दूसरी तरफ गोल्ड की कीमत को सपोर्ट करने के लिए कई फैक्टर हैं जो हावी भी हो सकते हैं
सोना चांदी से जुड़ी खबरों के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े Join Telegram