WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Price jankari : सोना चांदी में आज भारी गिरावट नई रेट जानकार होंगे हेक बक्के ।

सोना चांदी के दामों में आज भारी गिरावट आई है हर दिन बाजार खुलते हैं सोना चांदी के नए रेट दिखाई देने लगता है ऐसे में आज सोना चांदी के नए रेट देखकर आप भी खुशी से उछल पड़े गे सोना चांदी खरीदने को लेकर अगर आप लोग भी इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो गई क्योंकि आज बेहद सस्ता हो गया है तो चलिए जानते हैं कितना सस्ता हुआ है 10 ग्राम सोने का क्या रेट रहेगा सारी जानकारी आपको सभी शहरों का बताया जाएगा तो ध्यान से जरूर पढ़ें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

19 जुलाई क्या है सोने-चांदी की कीमत ।

आज 19 जुलाई के सोना चांदी का नया रेट दिखाई दे रहा है आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 59092 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  आज 54346 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44498 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज महंगा होकर 34708 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 75113 रुपये की हो गई है ।

सोना चांदी नई रेट जाने ।

दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 60,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 55,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई में 24 कैरेट सोना 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,100 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,100 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

24 कैरेट के भाव

Source  Internet

– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,873 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  46,984 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,730 रुपये

22 कैरेट के भाव

– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,593 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,744 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 55,930 रुपये

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता को पहचान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा ।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

मिस कॉल अपने मोबाइल से देकर भी सोने चांदी का ताजा रेट जान पाएंगे 24 कैरेट और 22 कैरेट का क्या रेट है इसके लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

सोना चांदी का नया रेट दिखाई देता है ऐसे में आज नए रेट दिखाई देने के बाद लोग इंतजार कर रहे हैं सोना चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है ।

यह भी पढ़ें

Sahara Money Refund Form 2023 : सहारा इंडिया निवेशकों का इस तरह रजिस्ट्रेशन कर पैसा निकाले ।

School Last Holidays : स्कूल कॉलेज में छुट्टी का निर्देश सभी जिला का लिस्ट देखें ।

Ranjay Kumar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ranjay is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

यहाँ से जाने पूरी खबर