सोना चांदी के दामों में आज भारी गिरावट आई है जिसके चलते लोग दौड़कर सोना चांदी खरीद रहे हैं अगर आप लोग भी सोना या चांदी खरीदने को लेकर इंतजार कर रहे थे तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा तो चलिए जानते हैं सभी शहरों का ताजा रेट ।
दो दिन बाद आज जारी होगा नया रेट
पिछले 2 दिनों के बाद आज नया रेट को जारी किया गया है लगातार यह देखा जा रहा है कि दूसरे दिन सोना चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 340 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी की कीमत 125 प्रति किलो से भी ज्यादा की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।
सोना और होगा सस्ता
पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक है। इस कारण से सोने, चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना है। आज सोने के भाव में गिरावट है। आज सोने का भाव 100 रुपए का सस्ता हुआ। फेडरल रिजर्व की बैठक 24 और 30 जून को होगी। फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर फैसला 21 जून रात 1.30 बजे आएगा। इसलिए इस हफ्ते सोने, चांदी के भाव पर जरूर नजर रखें।
शुद्ध सोना की पहचान कैसे करें
शुद्ध सोने की पहचान करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:
Source | Internet |
पहली चीज जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए, एक प्रमाणित विक्रेता या विनिर्माता से सोने की खरीदारी करनी चाहिए। विश्वसनीय विक्रेता या ब्रांड का चयन करने से आपकी सोने की गुणवत्ता और मान्यता की पुष्टि हो सकती है।
1. सोने के धातु में पंचांगुली प्रतीक के साथ “Hallmark” चिह्न दिखाई देना चाहिए। यह चिह्न एक प्रमाणित गहने निर्माता या विक्रेता द्वारा दिया गया मान्यता प्रमाण होता है और सोने की गुणवत्ता की गारंटी देता है।
2. सोने की कठोरता और प्रतिरोध का जांच करें। शुद्ध सोना अत्यंत कठोर होता है और इसमें आसानी से धागा ग्रिल नहीं होता है। आप सोने को अपने दोनों अंगूठों के बीच रगड़ कर इसकी कठोरता की जांच कर सकते हैं।
3. सोने की टेस्टिंग के लिए आप उपलब्ध टेस्टिंग किट का उपयोग कर सकते हैं। ये किट आमतौर पर विश्वसनीय गहने विक्रेताओं है
सोने का भाव ग्राम के हिसाब से (Gold Price Today in Grams) 4 जुलाई
1 ग्राम (1 Gram): 6160.0 रुपए
8 ग्राम (8 Gram): 49,280 रुपए
10 ग्राम (10 Gram): 61600 रुपए
20 ग्राम (10 Gram): 12,3200 रुपए
100 ग्राम (100 Gram): 616000 रुपए
1 तोला (Tola) सोने का भाव (11.66 gram): 71,825 रुपए
1 किलो सोने का भाव: 61.6 लाख रुपए
10 किलो सोने का भाव: 6.16 करोड़ रुपए
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग घोषणा , इन 10 राज्य में आएगी तेज तूफान टूटेगा सारा रिकॉर्ड सभी शहर का लिस्ट देखें ।
श्रावण का पवित्र महीना भूलकर भी ना करें काम सारा पूजा पाठ हो जायेगा बेकार।।