बिहार बोर्ड क्लास 10TH हिंदी साहित्य बोर्ड एग्जाम वीवीआइ ऑब्जेक्टिव 2023
(1) दही बाली मंगम्मा पाठ के लेखक हैं।
(a), श्रीनिवास (b) साबर दईया
(c) सुजाता (d) इनमें से कोई नहीं
Source | Internet |
(2) श्रीनिवास जी का पूरा नाम क्या है।
(a) सच्चिदानंद वात्स्यायन (b), मारुति बंकटेश
(c) सात कौड़ी (d) बद्रीनारायण प्रेम धन
(3) रंगप्पा था
(a), जुआरी (b) व्यापारी
(c) वकील (d) किसान
(4) मेरे बिना तुम प्रभु के रचनाकार हैं।
(a) ,जीवानंद दास (b) रेनर ने मारिया रिल्के
(c) कुंवर नारायण (d) वीरेन डंगवाल
(5) मेरे बिना तुम पर्व किस भाग से से अनुवादित है।
(a) अंग्रेजी (b) ,जर्मन (c) रूसी (d) फ्रांसीसी
(6) अरे हमारे दिल के द्वारा रचित कविता है।
(a) अक्षर ज्ञान (b) लौट कर आऊंगा फिर
(c) ,मेरे बिना तुम प्रभु (d) मातृभूमि बंगाल
(7) लौट कर आऊंगा फिर कभी तक किनकी रचना है।
(a) कुंवर नारायण (b) सच्चिदानंद
(c) अनामिका (d) , जीवन नंददास
(8) कवी जीवन नंद दास का जन्म कब हुआ था।
(a) 1869 (b) 1894 (c) .1899 (d) 1907
(9) लौट कर आऊंगा फिर पार्ट से कभी कहां लौटने की बात करती है।
(a) बिहार में (b) असम में
(c) उड़ीसा में (d),बंगाल
(10) कभी अगले जीवन में क्या बनने की अभिलाषा व्यक्त करते हैं।
(a) आवा बिल (b) कौवा
(c) ,हस (d) उपरोक्त सभी
(11) कुंवर नारायण ने बुड्ढा चौकीदार किससे कहा।
(a) पहाड़ (b) व्यक्ति (c) पेड (d) सैनीक
(12) एक भेज की हत्या कविता में कवि किस से बचाने की बात करता है।
(a) घर (b) प्रहार (c) देस (d) सभी को
(13) अक्षर ज्ञान कविता के कवि हैं।
(a) जीवानंद दास (b) रेनर मरिया रिल्के
(c) अनामिका (d) सच्चिदानंद
(14) कवित्री अनामिका बिहार के किस जिले की है।
(a) दरभंगा (b) मुजफ्फरपुर
(c) भागलपुर (d) मोतिहारी
(15) कबित्री अनामिका के पिता हैं।
(a), श्यामा नंदकिशोर (b) हीरानंद शास्त्री
(c) गंगा दत्त (d) रवि सिंह
(16) हिरोशिमा कविता के कवि हैं।
(a) प्रेम धन (b) पंत जी
(c) ,सच्चिदानंद (d) दिनकर
(17) सच्चिदानंद किस काल के प्रमुख कवि हैं।
(a) आदिकाल (b) भक्ति काल
(c) रीतिकाल (d) आधुनिक काल
(18) सच्चिदानंद के पिता थे।
(a) रवि सिंह (b) गंगा दत्त
(c) ,डॉक्टर हरि नंद शास्त्री (d) कालू चंद्र खरे
(19) सच्चिदानंद का मूल निवास कहां था।
(a) उत्तर प्रदेश (b) करतारपुर पंजाब
(c) महाराष्ट्र। (d) उत्तराखंड
(20) सच्चिदानंद का जन्म कहां हुआ था।
(a) बंदर घाट पटना (b) बलिया उत्तर प्रदेश
(c) अमरावती महाराष्ट्र (d) कुशीनगर उत्तर प्रदेश
(21) श्रम विभाजन और जाति प्रथा के लेखक कौन हैं।
(a) भीमराव अंबेडकर (b) रामविलास शर्मा
(c) गुणाकर मुले (d) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(22) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ था।
(a), 14 अप्रैल 1891 (b) 20 अप्रैल 1892
(c) 24 अप्रैल 1893 (d) 28 अप्रैल 1894
(23) भारतीय संविधान के निर्माता किसे कहा जाता है।
(a) महात्मा गांधी (b) राजेंद्र प्रसाद
(c) ,भीमराव अंबेडकर (d) जवाहरलाल नेहरू
(24) भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण क्या है।
(a) ,जाति प्रथा (b) दहेज प्रथा
(c) अशिक्षा (d) भास्कराचार्य
(25) बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का निधन कब हुआ था।
(a) 1950 (b) 1952 (c)1956 (d) 1960
(26) महू मध्य प्रदेश किन का जन्म स्थान है।
(a) भीमराव अंबेडकर (b) महात्मा गांधी
(c) मैक्स मूलर। (d) बिस्मिल्लाह खान
(27) श्रम विभाजन जाति प्रथा भाषण लाहौर के किस बासित सम्मेलन के लिए तैयार किया गया था।
(a) 1936 (b) 1937 (c) 1938 (d) 1940
(28) आधार समाज किस पर आधारित होना चाहिए
(a), स्वतंत्रता पर (b) समता पर
(c) भारतीय पर (d) उपरोक्त सभी
(29) भारत से हम क्या सीखें रचनाकार कौन है।
(a) मैक्स मूलर (b) गुणाकर मुले
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी (d) पंडित बिरजू महाराज
(30) भारत से हम क्या सीखें क्या है।
(a) निबंध (b) कहानी (c). भाषण (d) व्यक्ति चित्र
(31) भारत में सर्वाधिक आबादी कहां बस्ती है।
(a) नगरों में (b) महानगरों में
(c) गांव में (d) मदिरा में
(32) मैक्स मूलर के अनुसार भारत की सबसे प्राचीन भाषा कौन है।
(a) हिंदी (b) बांग्ला (c) मैथिली (d) संस्कृत
(33) दारिश क्या है।
(a) ,सोने के सिक्के (b) चांदी के सिक्के
(c) तांबे के सिक्के (d) इनमें से कोई नहीं
(34) मैक्स मूलर के नया सिकंदर किसे कहा है।
(a) विलियम जोंस को (b) वारेन हेस्टिंग्स को
(c) पुकार स्कोर। (d)युवा अंग्रेज अधिकारों को
(35) मदन खोखा के कितने दांत तोड़ डालें।
(a) एक (b), दो (c) तीन (d) चार
(36) विष के दांत कहानीकार में मोटर कार किसकी थी।
(a) गिरधर की (b), सेन साहब की
(c) मदन की। (d) सुपर की
(37) खाली चमकती हुई स्ट्रीम एंड नई मोटर कार थी।
(a) इंजीनियर साहब की (b) अखबार नसीब की
(c) पत्रकार महोदय की (d), सेन साहब की
(38) खोखा के पिता हैं।
(a) गिरधरलाल (b) ,सेन साहिब
(c) पत्रकार। (d) अखबार नबी
(39) सेन साहब की नई मोटर कार किस रंग की थी।
(a) सफेद (b) काली (c) नीला (d) लाल
(40) सेन साहब की कितनी लड़कियां थी।
(a) दो (b) तीन (c) चार (d) ,5