Bank Jankari : अभी-अभी को लेकर अभी-अभी आरबीआई ने एक बड़ा नोटिस जारी किया है यह बताया गया है कि अगर जिन भी लोगों का पैसा यह बैंक में है तो आपका पैसा जल्दी से जल्दी निकाल ले वरना आपका पैसा डूब सकता है आरबीआई ने अभी-अभी इस बैंक का मान्यता को रद्द कर दिया गया है जिसके चलते देश में अफरा-तफरी मची हुई है चलिए जानते हैं कौन सा बैंक बंद हुआ है पैसा कैसे निकालना होगा यह सारी जानकारी आपको बताया जाएगा तो ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें
भारत में लगभग हर नागरिक का बैंक अकाउंट है सरकार के द्वारा भी अलग-अलग प्रकार के अकाउंट खुलवाया गया जिसमें गरीब परिवारों के लिए जनधन खाता तो कई लोग अपना पी एन बी एस बी आई एच डी एफ सी आई सी आई सी जैसे अनेक बैंक में खाता खुलवाया गया है चलिए जानते हैं कौन सा बैंक का मान्यता को रद्द किया गया है !
RBI रद किया इस बैंक का मान्यता
सहकारी बैंकों- कर्नाटक के तुमकुर स्थित श्री शारदा महिला सहकारी बैंक और महाराष्ट्र में सतारा स्थित हरिहरेश्वर बैंक के लाइसेंस रद्द कर दिए. दोनों बैंकों के पास ‘पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं बची’ थी.
इस तरह मिलेगा जमाकर्ता को पैसा ।
लाइसेंस रद्द होने के बाद बैंकों को बैंक संबंधित गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसमें अन्य चीजों के अलावा जमा स्वीकार करना और जमा का पुनर्भुगतान शामिल है. आरबीआई ने कहा कि दोनों सहकारी बैंकों के पास उचित पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं. बैंक ने कहा कि दोनों बैंक अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए अपने जमाकर्ताओं का पूरा पैसा वापस करने में असमर्थ हैं.
Source | Internet |

अगर आपका भी खाता बैंक में है तो आप यह जरूर न्यूज़ को पढ़न और सरकार के द्वारा कहा गया है कि बैंक बंद होने के बाद भी आपको पैसे मिल जाएंगे उसके लिए 500000 तक यह बताया जा रहा है सबसे पहले अपने खाता चेक करें इनमें से अगर आपका कोई है तो ध्यान देने की जरूरत है
यह भी पढ़ें
Petrol Diesel Jankari : पेट्रोल डीजल का रेट में आज भारी गिरावट लंबे इंतजार के बाद मिली राहत ।
Aaj ka Rate Gold : सोना चांदी लेकर आई बड़ी खुशखबरी सस्ता पर सस्ता हुआ ।
Mousam Aaj Jankari : मौसम विभाग इन राज्यों को दिया नोटिस अगले 24 घंटे होंगे अहम ।