अगले महीने अगस्त माह में बैंक लगभग 15 दिन बंद रहेंगे त्यौहार एवं अन्य कारणों से बैंक बंद रहेगा तो अगर आप लोग भी बैंक से किसी भी समस्या है या पैसे का लेनदेन करना है तो आप लोग अपना बैंक से लेन दे कर सकते हैं पहले चलिए जानते हैं क्या वह कब बंद रहेगा किस दिन खुलेगा क्यों बंद रहेगा सारी जानकारी आपको बताया गया
समस्या से ऐसे निपटें
बैंक बंद होने की वजह से आपको जरूरी काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसे में आप यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. वहीं कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. Bank Holiday
देखें किस दिन पड़ रहा कौन सा त्यौहार
तारीख त्यौहार
6 अगस्त रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त तेन्दोंग ल्हो रम फात
12 अगस्त दूसरा शनिवार
13 अगस्त रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (राष्ट्रीय अवकाश)
16 अगस्त पारसी नववर्ष
18 अगस्त श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
20 अगस्त रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 अगस्त चौथा शनिवार
27 अगस्त रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्त पहला ओणम
29 अगस्त तिरुओणम
30 अगस्त रक्षाबंधन
31 अगस्त रक्षाबंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल,

ऐसे कर सकते हैं काम
अगस्त के महीने बैंक जरूर 14 दिन बंद रहेंगे, लेकिन इससे ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. ग्राहकों के बैंक से जुड़े काम आसानी से होंगे, क्योंकि एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. हालांकि कुछ काम के लिए आज भी बैंक जाने की जरूरत होती है. छुट्टी होने की वजह से ऐसे काम विलंबित हो जाते हैं । Bank Holiday
Source | Internet |
यह भी पढ़ें ।
School News Jankari : दुबारा स्कूल कॉलेज में छुट्टी का ऐलान ,पूरी खबर जरूर जाने ।