अभी-अभी जुलाई के महीने में 5 बैंकों की लाइसेंस आरबीआई के द्वारा रद्द कर दिया गया है अगर आपको अभी इन पांचों बैंक में से किसी भी बैंक में सर आपका खाता है तो आपका पैसा डूब सकता है चलिए जानते हैं किन किन बैंकों का मान्यता रद्द किया गया है क्योंकि आम नागरिक लोग अपना खाते में पैसा सावधानी के लिए एवं सुरक्षा के लिए रखा जाता है लेकिन अचानक से बैंक बंद हो जाए उन लोगों के लिए आफत है किन-किन बैंकों पर ताला लटका और कैसे पैसा मिलेगा सारी जानकारी आपको बताया जाएगा
बैंक होने के बाद खाताधारकों को मिलेंगे 5 लाख तक
जो भी खाताधारकों का पैसा इन बैंकों में है तो उनको ₹500000 तक बैंक देगी । DICGC की गारंटी के तहत, प्रत्येक जमाकर्ता अपनी पांच लाख रुपये तक की जमा राशि के लिए जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने का हकदार होगा।
अभी हाल ही में आरबीआई ने 2 बैंकों की मान्यता रद्द किया था उसके बाद से दोबारा इन बैंकों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है जिसके चलते लगातार आ बैंक बंद हो रहे हैं और लोगों को आम आदमी लोगों को परेशानियां बढ़ती जा रही है कर्नाटक के तुमकुर में स्थित श्री शारदा महिला सहकारी बैंक और महाराष्ट्र में सतारा स्थित हरिहरेश्वर सहकारी बैंक के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।
हर दिन करें 50000 से 100000 अकाउंट खुलता है और कई बैंक अकाउंट बंद होते हैं ऐसे में कई सारे बैंक होने के कारण लोगों को सुविधा प्रदान होती है लेकिन धीरे-धीरे करके बैंक बंद होना लोगों के लिए परेशानी है क्योंकि उन लोगों का पैसा उन बैंकों में पहले से पड़ा हुआ था अचानक बंद होना लोगों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है ।
Source | Internet |
अगर आपका खाता इन बैंकों में नहीं है फिर भी पढ़े
अगर आपको भी पैसा इन बैंकों में से किसी में भी है तो आपको पैसा ₹500000 तक दे सकती है आपको सतर्क रहने की जरूरत है कि इन छोटे-मोटे बैंकों में खाता अपनाना खोला है अगर खुलवा से भी है तो 1 से ₹200000 तक रख सकते हैं ज्यादा मात्रा में पैसे रखने के लिए बड़े बैंक जैसे एसबीआई पीएनबी आईसीएसई जैसे बैंकों में पैसा को अपना रखें क्योंकि नियम का उल्लंघन करने पर आ कर देती है अभी हाल ही में 5 बैंकों का मान्यता रद्द होने के बाद लोगों का पैसा डूबा हुआ है पैसा निकालने में भी समय आएगा और 500000 तक ही मिलेगा ।
जाने क्यों हुआ ये बैंक बंद ।
आपको बता दें कि आरबीआई के द्वारा गाइडलाइंस के अनुसार इन बैंकों की बचत राशि का बहुत काम थे इसी को देखते हुए 4 बैंकों की मान्यता को कैंसिल यानी रद्द कर दिया गया है अब या बैंक से लेनदेन कुछ नहीं होगा पिछले साल भी कई बैंकों को आरबीआई के द्वारा मान्यता को कैंसिल किया गया था । आरबीआई के अनुसार, इन बैंकों में ‘पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं’ नहीं बची थीं। बैंक कारोबार के बंद होने का आदेश 11 जुलाई, 2023 से प्रभावी हो गया है।
यह चार बैंक हुए बंद ।
मुधोल सहकारी बैंक
मिल्लथ सहकारी बैंक
रुपी सहकारी बैंक
डेक्कन सहकारी बैंक
लक्ष्मी सहकारी बैंक
बाबाजी दाते महिला शहरी बैंक
यह भी पढ़ें ।
Flipkart Big Offer : फ्लिपकार्ट पर अभी अंधाधुन हो रही है बिक्री ,मौका कहीं हाथ से निकल ना जाए कर ले बुक फटाफट ।
Ration Smart Card Jankari : राशन कार्ड धारकों को मेला सुबह-सुबह बड़ा तोफा लिस्ट चेक करें ।