अभी-अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 बैंकों की मान्यता को रद्द कर दिया है जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मचा हुआ है क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जिनका खाता उस बैंक में बुलाया गया था लेकिन अचानक बंद हो जाना लोगों के लिए परेशानी बन गया है और लोगों को चिंता सताए जा रही है कि उनका पैसा मिलेगा या नहीं मिलेगा क्यों बंद कर दिया गया है आपको पैसा अगर उसमें है तो कैसे निकलेगा पूरी जानकारी आपको बताएंगे तो ध्यान से जरूर पढ़ें
भारत में कई प्रकार के बैंक की सुविधा है बैंक प्राइवेट तो कई बैंक सरकारी है लोग अपने खाते को लाकर उसमें पैसे का लेनदेन करते हैं लेकिन अचानक से बैंक बंद हो जाना लोगों के लिए चिन्ता का विषय बना हुआ है । क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जिनका पैसा उस अकाउंट में था अब वह समझ में नहीं आ रहा है पैसा कैसे निकलेगा चलिए जानते हैं पूरी प्रोसेस को ।

RBI रद किया इस बैंक का मान्यता
सहकारी बैंकों- कर्नाटक के तुमकुर स्थित श्री शारदा महिला सहकारी बैंक और महाराष्ट्र में सतारा स्थित हरिहरेश्वर बैंक के लाइसेंस रद्द कर दिए. दोनों बैंकों के पास ‘पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं बची’ थी.
इस तरह मिलेगा जमाकर्ता को पैसा ।
लाइसेंस रद्द होने के बाद बैंकों को बैंक संबंधित गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसमें अन्य चीजों के अलावा जमा स्वीकार करना और जमा का पुनर्भुगतान शामिल है. आरबीआई ने कहा कि दोनों सहकारी बैंकों के पास उचित पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं. बैंक ने कहा कि दोनों बैंक अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए अपने जमाकर्ताओं का पूरा पैसा वापस करने में असमर्थ हैं. आपको अपने खाते अच्छे बुक और साथ में आधार कार्ड पैन कार्ड लेकर जाना होगा अब को हरा ले पैसे का भुगतान किया जाएगा ।
Source | Internet |
यह भी पढ़ें
IMD Jankari : मौसम विभाग इन राज्यों को दिया नोटिस अगले 24 घंटे होंगे अहम ।
School Coching Jankari : स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान बंद करने का आदेश जाने सभी राज्यों का लिस्ट
IMD Khabar today : मौसम विभाग इन राज्यों को जारी किया नोटिस अगले 1 सप्ताह भारी बारिश तूफान ।